मोटापा आज हर उम्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। मोटापे बहुत सी दिल सम्बधी बीमारियाँ का भी कारण बना हुआ है।मोटापे की वजह से उम्र के बढ़ने के साथ बहुत सी बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बहुत अधिक हो जाता है। मोटापे की वजह से मधुमेह, किडनी से संबधित बीमारियाँ, घुटनों में दर्द, और पुरुषों में नेचुरल सेक्स ड्राइव में कमी आदि देखने को मिलते है। बाजार में मोटापे को काम करनी की बहुत सी दवाएं मौजूद है। बहुत से लोग मोटापे से परेशान होकर इन दवाइयों का प्रयोग तो करते है पर परन्तु यह दवाइयाँ असर करने के बदले अनेकों तरह के साइड इफेक्ट पैदा कर देती है जो मोटापे की समस्या को और गंभीर बना देते है। अतः आप के लिए ऐसी आयुर्वेदिक दवाइयों को लेकर आए जिनका साइड इफेक्ट न के बराबर है और जो लाभ भी देती है। इन दवाइयों के साथ साथ उचित खान पान और व्यायाम भी करना मोटापे को जल्द भगाने में सहायक होगा।
Lipidex Capsules –
इस आयुर्वेदिक केपसूल का प्रयोग कर के सामान्य तोर पर बढ़े मोटापे के साथ साथ गर्भवस्था के बाद बढ़ने वाले मोटापे को भी दूर किया जा सकता है। यह एक आयुर्वेदिक केपसूल है। जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है। इस के द्वारा एक महीने में 2-4 किलो वजन कम किया जा सकता है। यह दवा थाइरॉइड ग्रन्थि को बूस्ट करती है और शरीर से जहरीले पदार्थों को दूर करती है और वसा को हटाती है।
पतांजली प्रोडक्ट–
पतंजलि के बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जो वजन कम करने में सहायक हो सकते है। जिनका रिव्यू भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। यूं तो पतंजलि अनेकों प्रोडक्ट बनाती है वजन कम करने के लिए पर दिव्य मेदोहर वाटी का प्रयोग करना लाभकारी रहता है। यह एक पूर्ण आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। यह मुख्य रूप से पेट की चर्बी को दूर करने के लिए उपयोगी है। यह मेटाबोलिस्म को सही करता है और पाचन की क्षमता को बढ़ाता है और स्वस्थ बनाता है।
त्रिफला–
मोटापे से ग्रसित लोगों को इस का सेवन विशेष रूप के से करना चाहिए। इस में मोटापे से राहत मिलने के साथ साथ अनेकों और भी गुण विधमान है। पाचन समस्याओं को दूर करने में त्रिफला सबसे कारगर दवा है. आंत से जुड़ी समस्याओं में भी इसे खाने से काफी राहत मिलती है. त्रिफला में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि सेल्स के मेटाबॉलिज्म को नियमित रखते हैं. यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है.
हिमालय आयुरस्लिम केपस्यूल–
यह एक आयुर्वेदिक केपस्यूल है जो शरीर में वसा को जमा होने से रोकता है। और मोटापे को काम करने मे कारगर साबित होता है। यह केपस्यूल कीसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। इस की खास बात है की इस से कीसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह हिमालय जैसी प्रतिष्ठित कंपनी का एक प्रोडक्ट है जो मीठी चीज को खाने की इच्छा कम होती है। एक केपस्यूल भोजन के बाद इसका प्रयोग कर सकते है। आप एक महीने में ही इस प्रोडक्ट का असर देखने को मिल सकता है।
ग्रीन टी–
अगर आप केपस्यूल लेने से बचना कहते है तो ग्रीन टी को मोटापा काम करने के विकल्प के रूप में ले सकते है। और इसका प्रयोग सुबह की चाय के रूप में कर सकते है। यह बहुत ही असर दार होती है। यह शरीर के फेट को कम करती है।
Read Also: Vajan Kam Karne Ke Capsule