आज के समय में बढे हुए वजन से सब परेशान है. स्वास्थ्य के साथ-साथ बढ़ा हुआ वजन शरीर की सुन्दरता पर भी असर डालता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते है जैसे एक्सरसाइज, योग, खान-पान आदि. लेकिन इससे थोडा सा फर्क पड़ता है और वजन वापिस से बढ़ने लग जाता है. इसके लिए बने है weight loss capsule.
ऐसे में बाजार में कुछ ऐसे कैप्सूल है जिनकी मदद से आप अपने वजन को तेजी से कम कर सकते है. इन कैप्सूल का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. आईये जानते है कुछ ऐसे ही कैप्सूल के बारे में जिनकी मदद से आप अपने वजन को कम कर सकते है.
Read Also –Vajan Kam Karne Ki Medicine – वजन कम करने की मेडिसिन
Best Weight Loss Capsules to Buy | वजन कम करने के कैप्सूल

1. No Fat Weight Loss Capsule
No Fat जड़ी-बूटियों से बना एक कैप्सूल है जो वजन घटाने में बहुत मदद करता है. आयुर्वेदिक होने के कारण इस प्रोडक्ट का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. यह प्रोडक्ट उन हर्बल एलिमेंट से बना है जिनको हम आमतौर पर यूज़ करते है.
यह कैप्सूल हमारे शरीर के मेटाबालिज्म को बढाता है जिससे आप जितना भी खायेंगे पच जायेगा. यह नेचुरल फैट बर्नर की तरह काम करता है. बिना किसी नुकसान के यह कैप्सूल पेट, हाथ, पैर की चर्बी को जला देता है. इसमें ऐसे एलिमेंट है जो शुगर और कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल करते है, जिससे मोटापा कण्ट्रोल में रहता है.
Must Read –Vajan Kam Karne Ki Vidhi – वजन कम करने की विधि
2. कीटोन कैप्सूल
कीटोन एक नेचुरल उत्पाद है जो प्रोन मछली की उपरी त्वचा से बना है. शरीर की अतिरिक्त चर्बी से वजन बढ़ने लगता है और इसी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस प्रोडक्ट की खोज की. प्रोन मछली की उपरी त्वचा में कीटोसीन होता है जो चर्बी को तेजी से घटाता है और बढ़ने से रोकता है.
वैज्ञानिकों ने इसे निकालकर एक पाउडर का रूप दिया जिसे कैप्सूल के जरिये शरीर में पहुँचाया जाता है. इसे खाना खाने से 20 मिनट पहले लिया जाता है. इससे यह पेट में जाकर जेल के रूप में बदल जाता है. जब खाना पेट में जाता है तो जेल खाने में मौजूद चर्बी के तत्वों को पहचानकर उसे शरीर में फैलने से रोककर मल के जरिये बाहर निकाल देता है.
इससे पेट के अंदर की चर्बी कम होने लगती है और दोबारा खाना खाने से चर्बी नहीं बढती. इस कैप्सूल के सफल प्रयोग के बाद इसे बाजार में उतारा गया और यह देश भर में उपलब्ध है. ध्यान रहे गर्भवती महिलाएं इसका सेवन नहीं कर सकती. इसे सिर्फ पानी के साथ ही लेना है.
ये भी पढ़ें : Keto Capsules Review
3. Garcinia Cambogia Capsule
Garcinia Cambogia कैप्सूल पचाने की क्षमता को बढाता है जिससे कैलोरी आसानी से बर्न होती है. यह हमारे सेरोटोनिन के असर को बढाता है जिससे भूख और नींद पर सकारात्मक असर पड़ता है. इस कैप्सूल को खाना खाने से पहले लेना चाहिए, क्योंकि इससे भूख पर कण्ट्रोल रहता है. यह कब्ज से भी राहत दिलाता है जिससे पेट साफ़ रहता है. इसकी एक बोतल में 60 कैप्सूल आते है जो महीने भर चलते है. दिन में आपको दो कैप्सूल लेने है. यह नेचुरल तत्वों से बना प्रोडक्ट है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. यह कई सालों से भूख को दबाने और वजन कम करने में मदद करता है. इसमें पाया जाने वाला मुख्य घटक हाइड्राक्सीसिट्रिक एसिड (HCA) है जो वजन को कम करने में मदद करता है.

सामान्य प्रश्न वजन कम करने के कैप्सूल से संबंधित | FAQs
Question 1. दारु और बीयर पीने से वजन बढ़ता है?
Ans. – जी हाँ, दारु और बीयर के सेवन से वजन बढ़ता है क्योंकि दारु और बीयर पीने से भूख ज्यादा लगती है, एल्कोहल में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, शराब के बाद शारीरिक व्यायाम नहीं हो पाते, फैट बर्न नहीं होता आदि. इन कारणों की वजह से दारु और बीयर पीने से वजन बढ़ता है.
Question 2. ग्रीन टी से वजन कम होता है?
Ans. – जी हाँ, ग्रीन टी से वजन कम होता है. ग्रीन टी में कई तरह के एंटीओक्सिडेंट और पोषक तत्व पाए जाते है जो वजन कम करने में मदद करते है. इसके साथ ही ग्रीन टी मेटाबालिज्म को तेजी से बढ़ाती है जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है.
Question 3. वजन कम करने में कितना समय लगता है?
Ans. – इसका कुछ फिक्स नहीं है यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. लेकिन अगर आप सही तरह से एक्सरसाइज़ करें, डाईट मेंटेन करें, weight loss capsule ले तो आप 1 महीने में ही अच्छा ख़ासा वजन कम कर सकते है.
Nice